अँटनी बेंनी किणी का निधन!!!

Share

मुंबई(प्रतिनिधी) मनोरी गाव के रहिवासी और सामाजिक कार्यकर्ता अँटनी बेंनी किणी का निधन। दिनांक 17 जुलाई को घर मे 67 वर्ष की आयु मे अचानक निधन से समस्त मनोरी वासी स्थब्ध होगये।ज्येष्ठ सामाजिक नेता मॉरिस किणी के वह भाई थे।मनोरी के विकास के लिये सदैव मॉरिस किणी व माजी नगरसेविका स्टेफी किणी के साथ अँटनी अग्रेसर रहते थे। उनके पश्चात दो बेटिया और 1 बेटा और दो भाई और दो बहने है।मनोरी के अवर लेडी ऑफ सुकरुस चर्च स्थित इसाई दफनभूमी मे उनका इसाई धार्मिक पद्धती से अंतिम संस्कार हुआ।अंतिम संस्कारमे सभी राजनैतिक पार्टीयो के नेता और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियो ने उनके प्रति आदरांजली अर्पित की।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *