अंधेरी पूर्व आगरकर चौक की दुर्दशा..!!

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सुरेश बोर्ले

मुंबई :अंधेरी (पूर्व) स्टेशन के पास स्थित समाज सुधारक गोपाल गणेश आगरकर चौक आज बदहाल स्थिति में है। चौक के आसपास पान-गुटखा खाने के बाद लोग बड़े पैमाने पर थूक फैलाते हैं, जिससे पूरा परिसर गंदगी से भर गया है। जगह-जगह कचरे के ढेर जमा हैं, लेकिन संबंधित के/पूर्व विभाग के पालिका अधिकारी इस पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दे रहे हैं — ऐसी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने की है।

महान समाज सुधारक आगरकर जी के नाम पर यह चौक बनाया गया है, परंतु उसकी उचित देखभाल न होना यह नागरिकों के लिए खेदजनक बात है। लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “महापुरुषों के नाम का इस तरह अपमान करना बंद होना चाहिए। पालिका को चौक की रोजाना सफाई और मरम्मत का पक्का बंदोबस्त करना चाहिए।”

चौक के चारों ओर कई राजनीतिक बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहे। टूटी हुई फरशी, जगह-जगह कचरा, पान-गुटखे की थूकी हुई दीवारें — यही अब इस चौक की पहचान बन गई है।

नागरिकों की मांग:
संबंधित के/पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त को तुरंत ठोस कदम उठाकर चौक की नियमित सफाई और मरम्मत सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि समाज सुधारक महापुरुषों के नाम से बने चौकों की गरिमा बनी रहे।

टूटी हुई टाईल्स,कचरे और थुक से गंदा परिसर,नियमित सफाई का अभावऔर राजनीतिक फलक और पोस्टरों का अतिक्रमण,जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया


Share

One thought on “अंधेरी पूर्व आगरकर चौक की दुर्दशा..!!

  1. संबंधित बी.एम.सी के/पूर्व वॉर्ड मेंटेनन्स (इंजिनीयर) डिपार्टमेंट एवं (वॉर्ड ऑफिसर) असिस्टंट कमिश्नर को लिखित मी शिकायत दर्ज करने की बावजूद भी यह चौक के मेंटेनन्स पर ध्यान नहीं दिया जाता तो फिर मेंटेनन्स का पैसे जात जाता किधर है!…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *