अनमोल बिश्नोई NIA के हत्थे; US से डिपोर्ट होते ही गिरफ्तार..

Share

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई NIA के हत्थे; US से डिपोर्ट होते ही गिरफ्तारी

एसएमएस -प्रतिनिधी – मिलन शहा

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है.

अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल को डिपोर्ट करके भारत भेजा, जहाँ विमान के एयरपोर्ट पर उतरते ही NIA ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया.

अनमोल बिश्नोई का नाम कई गंभीर आपराधिक मामलों, गैंग ऑपरेशंस, तसकरी आणि अंतरराष्ट्रीय अपराधी सिंडिकेट से जुड़ा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर लंबे समय से असलेल्या अनमोल की गिरफ्तारी को NIA की बडी कामयाबी मानी जाती आहे.

NIA उसे न्यायलय मे पेश करने वाली है.


Share

2 thoughts on “अनमोल बिश्नोई NIA के हत्थे; US से डिपोर्ट होते ही गिरफ्तार..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *