अफसर कुरेशी को “डॉक्टरेट पदवी”

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

हाल ही मे ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते अफसर कुरेशी को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए , “अमेरिका इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी” की तरफ से ‘डॉक्टरेट पदवी’ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमेरिका और जापान से आये यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों तथा ओडिसा के मशहूर सुपरस्टार डॉ श्री अनुभव मोहंती जी, अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स राजदूत संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश साकुंडे तथा अन्य उपस्थित मान्यवरों द्वारा सन्मान चिन्ह देकर गौरान्वित किया गया । अफसर कुरेशी को सन्मान मिल्ने पर सभी स्तर से बधायी दि जारही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *