
प्रतिनिधी:मिलन शाह
अमेरिका ने अलकायदा के खतरनाक आतंकी अलजवाहिरी का खात्मा किया।अफगाणिस्तान के काबुल के शेरपूर मे रविवार को सुबह ड्रोन हमले मे मार गिराया।जवाहिरी पर 9/11हमले की साजीश मे शामिल होने का आरोप है। साल पहले अमेरिका और तालिबान मे समझोता हुआ था।ऊस के मुताबिक तालिबान किसीं भी आतंकी पनाह नही देगा ऐसा आपसी समझोता हुआ था।पर अलजवाहिरी अफगाणिस्तान मे था।अमेरिकी सेना ने लगातार जानकारी एकठ्ठा कर आखीर रविवार को ड्रोन से हमला कर जवाहिरी का खात्मा किया।