अवैध भराव प्रकरण शिवसेना उबाठा का तहसीलदार को ज्ञापन

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी

मुंबई : मार्वे–मढ मार्ग पर महानगरपालिका द्वारा जारी सड़क चौड़ीकरण कार्य का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर बिना अनुमति अवैध भराव किया जा रहा है — ऐसा गंभीर आरोप शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने लगाया है। इस संदर्भ में शिवसेना पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने तहसीलदार इरेश चपलवार से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की और संबंधित शिकायत तहसील कार्यालय में दर्ज कराते हुए लिखित ज्ञापन सौंपा।

इस शिष्टमंडल में विभागप्रमुख संतोष राणे, मालाड विधानसभा प्रमुख कैलाश कणसे, चारकोप विधानसभा प्रमुख राजू खान तथा चारकोप उपविभाग प्रमुख आशीष पाटील शामिल थे। प्रतिनिधियों ने अवैध भराव से जुड़े प्रमाण सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड नामक ठेकेदार कंपनी ने किसी भी प्रकार की अधिकृत अनुमति लिये बिना बड़े पैमाने पर भराव कार्य किया है।
शिवसेना ने आरोप लगाया कि यह अवैध भराव पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील कांदळवन (मैंग्रोव) क्षेत्र और पेड़ों की पट्टी में किया जा रहा है, जिससे गंभीर पर्यावरणीय हानि होऊ शकती है।

स्थल निरीक्षण के दौरान एक ट्रक तथा एक जेसीबी अवैध कार्य करते हुए पाए गए। पुलिस ने चालक सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्राथमिक जांच में यह कार्य ठेकेदार के निर्देशानुसार किया जा रहा था, ऐसा शिवसेना ने आरोप किया।

मुख्य मांगें :अवैध भराव तुरंत रोका जाए।

संबंधित ठेकेदार और भराव माफिया पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

पर्यावरणीय नुकसान का स्वतंत्र और निष्पक्ष आकलन करने के लिए जांच समिति नियुक्त की जाए।

मनपा विभाग के संबंधित अधिकारियों की सखोल जांच की जाए।

शिवसेना पदाधिकारीयो की स्पष्ट चेतावणी —
“पर्यावरण, मैंग्रोव और मालाड नागरिकों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध भराव पर जीरो टॉलरेंस!”

शिवसेना की इस सक्रिय भूमिकेमुळे मार्वे–मढ क्षेत्रातील अवैध भराव प्रकरण जाँच तेजी से होने की संभावना बड गई है.


Share

5 thoughts on “अवैध भराव प्रकरण शिवसेना उबाठा का तहसीलदार को ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *