
प्रतिनिधी : मिलन शहा
मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर आज सुबह से ही भीषण जाम लगा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई वाहन चालक दोपहर 2:30 बजे घोड़बंदर से निकले और शाम 6:00 बजे तक मालजापाड़ा पहुँचे।
वाहनों की लंबी कतार के कारण दोनों तरफ यातायात ठप हो गया है। कुछ जगहों पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों के कारण स्थिति और बिगड़ गई है।
यात्रियों का आरोप है कि NH-48 राजमार्ग प्रशासन, 1033 हेल्पलाइन और 112 आपातकालीन सेवाओं में से किसी ने भी यातायात को सुचारू करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
मुख्य कारण। राजमार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और खराब डामरीकरण
भारी बारिश के कारण सड़क की हालत और खराब
गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की लापरवाही
यातायात प्रबंधन का पूर्ण अभाव
यात्रियों के अनुसार, पिछले 12 घंटों से जाम लगा हुआ है और प्रशासन की निष्क्रियता नागरिकों में रोष पैदा कर रही है। गुस्साए यात्रियों ने इसे
Badsituation
Bad bad situation
When will situation will improve