

प्रतिनिधी :प्रकाश जैस्वार
मुंबई,वच्छला अपंग सेवा संस्था की भूख हड़ताल की चेतावनी सरकार से बार-बार अनुरोध के बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर यह कदम उठाया है. वच्छलाबाई अपंग सेवा संस्था के सदस्यों पर हो रहे अत्याचार को लेकर संस्था के अध्यक्ष अरुण गव्हाणे ने 12 अगस्त को आमरण अनशन की चेतावनी दी है. वच्छला अपंग सेवा संस्था विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए काम करती है। सरकार के जीआर के मुताबिक 2009 से उपनगरीय जिला अधिकारी सरकार से विकलांगों के लिए भूखंड की मांग कर रहे हैं. सरकार ने कई साल पहले भूखंड देने आश्वासन दिया था .जमीन का सातबारा, नक्शा, प्रॉपर्टी कार्ड और भूखंड से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज सरकार को सौंपे और जमीन कि मांग कि गयी. और उस समय सरकार ने इस संबंध में संबंधित विभाग को आदेश दिया था, लेकिन लगातार फोल्लो अप कर सरकार को सभी दस्तावेज सौंपने के बावजूद संगठन की मांग पूरी नहीं हुई. कई सालों की मेहनत के बाद संस्था को लगा कि वच्छला अपंग सेवा संस्था की मांग पूरी हो जाएगी, लेकिन पालन-पोषण के बावजूद सरकार आनाकानी कर रही है. अत: यदि वच्छला अपांग सेवा संस्थान के सदस्यों पर अत्याचार होता है तथा विकलांगों को सरकारी कानून के अनुसार न्याय नहीं मिलता है आज दि. 12 अगस्त 2023 को संस्थान के सदस्य बांद्रा पूर्व मे जिल्हाधिकारी कार्यालय पर दोपहर 12:30 बजे आमरण अनशन करने जा रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि संबंधित ऑन-ड्यूटी अधिकारी और सरकार इस व्रत के दौरान दिव्यांगों को कुछ भी होता है तो उस कि जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन कि होगी l
राष्ट्रीय विकास महासंघ ने भी समर्थन दिया है l