न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़ा है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को बताया है कि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 25,546 रह गई है। प्रदेश में रिकवरी दर 97.3% हो गया है। कल 108 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। कल 3,40,411 सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिविटी दर इस वक्त 3.4% हो गई है।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 1,55,01,696 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दे चुके हैं और 35,32,960 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दे चुके हैं। अब तक कुल मिलाकर 1,90,34,656 डोज़ दिए जा चुके हैं। कल 18-45 आयु वर्ग के 1,96,337 लोगों ने वैक्सीन की डोज़ ली।