एनसीपी नेता पारसनाथ तिवारी को पितृशोक !!

Share

प्रतिनिधी:कांचन नाईक

मुंबई : राष्ट्रवादी काँग्रेस के समन्वयक,वरिष्ठ समाजसेवी,भवन निर्माता, पंडित राम सकल हाई स्कूल टिटवाला और होली किड्स जोन प्रायमरी स्कूल टिटवाला के संचालक पारसनाथ तिवारी के पिता पंडित राम सकल तिवारी का रविवार को सुबह उनके टिटवाला स्थित निवास ‘पारस भवन’  पर निधन हो गया।  

100 वर्षीय श्री तिवारी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भीलमपुर  गांव के निवासी थे।  वे अपने पीछे 9 पुत्रों  और दो पुत्रियों के साथ  नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को ही  अपरान्ह श्रीक्षेत्र  टिटवाला स्थित श्मशान भूमि में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनेता, समाजसेवी,  उत्तर भारतीय  समाज के लोग, पारिवारिक  मित्र, शुभ चिंतक और परिजन मौजूद थे . उत्तर भारतीय समाज के अनेक लोगों ने  श्री तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।    


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *