एमआयएम की नशा के खिलाफ रॅली.

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.

मालाड, ता. 20 (संवाददाता) — नशा विरोध के लिए एमआईएम पार्टी सक्रिय हो गई है और इसलिये मालवणी में नशा विरोधी जनजागृति रॅली निकाली गई। मालवणी में बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। खुलेआम नशे का सामान उपलब्ध होना और बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव बढना इन सब की वजह से नवजवान नशे के जाल मे फन्स रहे है.

युवाओं को नशे से बचाने और जागरूकता निर्माण करने के लिये एमआईएम पार्टी की मालवणी शाखा द्वारा ये रॅली आयोजित की गई। रॅली गलियों और बस्तियों में जाकर नशा मुक्ती का संदेश दिया.

इस जनजागृति मोहिम मे पदाधिकारी, कार्यकर्ते और स्थानिक नागरिक सहभागी हुये.


Share

3 thoughts on “एमआयएम की नशा के खिलाफ रॅली.

  1. नशा करने से घर के घर बर्बाद हो रहे हैं अगर सरकार सच्च में जाग जाये तो कहीं घर और कई बच्चे गलत राह जाने से बच जायेंगे

  2. युवाओको इसतरह जनजागृती के पास जरूर ध्यान देना चाहिए! बल्की उसके दौरान भयानक नशा करनेसे कई जाने बचे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *