
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,मालाड मालवणी के तरुण मार्शल आर्ट खिलाडी ओम संतोष रावराणे का प्रथम राष्ट्रीय हँड टू हँड स्पोर्ट्स स्पर्धा मेचयन हुआ। खुशी की खबर से संपूर्ण परिवार आनंदी हुआ।मात्र कुछ ही पलो मे खुशी चिंता मे और फिर गम मे तब्दील हुयी। ऐसे मे उनको जान पहचान के लोगो ने मनसे मालाड के नेता आकाश पाटील के दफतर मे भेजा । आकाश पाटील से ओम संतोष रावराणे ने मुलाकात कर उनकी आर्थिक परेशानी बतायी। उसपर प्रतिक्रिया देते हुये मनसे नेता आकाश पाटील ने मदद का हाथ आगे बढाते हुये ओम रावराणे का लखनऊ जाने आने का प्रबंध किया साथ ही आगे भी कुछ उनकी मदद की आवश्यकता हो तो वह भी करेंगे आकाश पाटील ने आपना मदद का हाथ आगे बढाया जिस्से एक होन्हार खिलाडी का करिअर अंधकार मे जाने से बच गया। आकाश पाटील का ओम संतोष रावराणे और उनके परिवार ने स्तुती करते हुये शुक्रिया अदा किया।
आकाश पाटील ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा की मराठी तरुणो की हर संभव मदद वह करने के लिये तयार है और हमेशा करते है ।