प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
युनायटेड अरब अमीरात(UAE) एक्स्पोर्ट होने वाले काच की खाली बॉटल की जगह कंटेनर मे मिला रक्त चंदन।एस.आय. आय.बी.की टीम ने खबर मिल्ने पर छापा मारकर 20 फूट के कंटेनर से जीसका बाजार मूल्य करीब 15 करोड बिस लाख का रक्त चंदन हस्तगत किया है।इस कंटेनर मे कांच की बॉटल एक्स्पोर्ट होनी थी ।लेकीन उसमे रक्त चंदन छुपाकर बॉटल की जगह गैर कानूनी तरीके से भेजा जा रहा था। आगे की तफ्तीश जारी है।