
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस के अवसर पर युवा एवं बाल अधिकार संगठनों ने ‘काम नहीं तो कलम पकड़ो’ नारे के तहत मुंबई में विभिन्न स्थानों पर बाल मजदूरी के खिलाफ रैलियां निकालीं। बाल अधिकार संगठनों ने मुंबई की विभिन्न झुग्गियों में बाल मजदूरी के खिलाफ जन जागरूकता रैलियां, फिल्म स्क्रीनिंग और नुक्कड़ नाटक के जरीये जनसामान्य का प्रबोधन किया।
इसके साथ ही बाल मजदूरी से जुड़े लोगों से बातचीत की गई और इस मुद्दे पर उनके विचार साझा किए गए, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके।
बाल मजदूरी के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने और समझ विकसित करने के उद्देश्य से मुंबई में विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया।
Good
Nice