
प्रतिनिधी:मिलन शहा
मुंबई :दहिसर (पूर्व) में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटे केतकी पाड़ा क्षेत्र के निवासियों को वन विभाग से नोटिस मिलने के बाद बेघर होने का खतरा पैदा हो गया है।
आज वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बड़ी संख्या में आकर निवासियों के घरों को ध्वस्त करने और उन्हें बेदखल करने की योजना बना रहे थे।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की सक्रिय मध्यस्थता और अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि वैकल्पिक मकान उपलब्ध कराकर ही जमीन खाली कराई जाएगी। इसके बाद कार्यवाही टल गई और निवासियों को राहत मिली।
यह मानवीय दृष्टिकोण से लिया गया एक सकारात्मक एवं निर्णायक हल या समाधान है।
https://shorturl.fm/XIZGD
https://shorturl.fm/bODKa
https://shorturl.fm/9fnIC