क्या मालाड का काँग्रेसी गड ढहने की कगार पर??

Share

प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक

मुंबई: मालाड पश्चिम के मालवणी से काँग्रेसी नगरसेविका शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गईं। मालवणी के वार्ड क्रमांक 48 से कांग्रेस के टिकट पर ओबीसी वर्ग से निर्वाचित सलमा अलमेलकर अपने कार्यकर्ताओं और साथियों के साथ शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का भगवा झंडा थामकर शिवसेना में शामिल हुईं। सलमा अलमेलकर दो बार की नगरसेविका और वरिष्ठ निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। वह विधायक असलम शेख के पहले से कांग्रेस में थीं। पार्टी द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा किए जाने से वह परेशान थीं। अंत में उन्होंने इन सब से तंग आकर कांग्रेस छोड़ दी और धनुष-बाण लेकर शिवसेना में शामिल हो गईं। उनका शिवसेना में शामिल होना कांग्रेस और व्यक्तिगत रुप से विधायक असलम शेख के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

आने वाले मुंबई महानगर पालिका चुनाव की दृष्टी से यह काँग्रेस और विधायक अस्लम शेख को बडा झटका लगा है । मालाड पश्चिम विधानसभा सभा मे कुल 8 नगरसेवक है काँग्रेस के 4नगरसेवक थे 1 नगरसेविका अपात्र होने के कारण कोर्ट ने उन्हे हटा दिया अब 3 बचे थे उनमे से एक नगरसेविका ने अब शिवसेना शिंदे गुट मे प्रवेश किया अब सिर्फ 2 नगरसेवक है एक विधायक की बहन है और एक वीरेंद्र चौधरी ही बचे है ।भाजपा के3 और उबाठा 2,काँग्रेस 2 और शिंदे गुट 1 ऐसी स्थिती अब है ।


Share

One thought on “क्या मालाड का काँग्रेसी गड ढहने की कगार पर??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *