File Photo Kiran Gosavi
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
आज आर्यन केस में पंच किरण गोसावी को पुणे पुलिस के एन्टी एक्सोर्शन सेल ने पुराने मामले में अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड दी है।और आज ही मुंबई हाय कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दि है। हालांकि कल विस्तार से कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा।लेकिन जन सामान्य में चर्चा जोरोपर सुरु है कि गोसावी इन आर्यन होंगे आउट। कही खुशी कही गम.!!