जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार…

Share

जयपुर कस्टम अधिकारी

प्रतिनिधि:मिलन शाह

जयपुर:1,30,200 UAE दिरहम के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर रक यात्री को गिरफ्तार किया है। करीब ₹25,58000/- भारतीय मूल्य की मुद्रा के साथ गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण और बड़ी करवाई समझी जा रही है।कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के मार्गदर्शन में हुई यह कारवाई। दुबई जा रहे व्यक्ति से UAE के 1,30,200दिरहम जिसका बाजार मूल्य करीब 26 लाख रुपये है । इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने किया साथ मे स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी थे।


Share

One thought on “जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *