
प्रतिनिधी:मिलन शाह
बांग्ला फिल्मों की म्शहूर कलाकार रूपा दत्ता को कोलकाता मे विधाननगर उत्तर पुलिस ने जेबकाटने के इलजाम में गिरफतार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनॅशनल बुक फेयर के बहार जब ड्यूटी पर तैनात कोलकाता पुलिस के जवान ने महिला को डस्तबीन में कुछ सामान फेंकते देखा तो उसे कुछ गडबडी लगी।
इस्के पश्चात शक की बिना पर महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कोई आम औरत नहीं है, बल्कि वह बांगला फिल्म की मशहूर अदाकारा रूपा दत्ता है। पुलिस ने जब उनकी और सामान की तलाशी ली तब उनके बॅग से कई मनी बॅग मिले और ₹75 हज़ार नकदि बरामद हुयी।
इस्के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तब रूपा दत्ता ने कबूल कर लिया कि उन्होंने लोगों की जेब काटी है। और तो और रूपा दत्ता ने यह भी कबूला की वह अक्सर ऐसे बडे आयोजनों में लोगो की जेब काटती थी।
रूपा दत्ता वही महिला कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म निर्माता ,निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौवन उतपिडन का आरोप लगाया था। और आज जेबकाटने के इलजाम मे गिरफतार हुयी है।