जोगेश्वरी में नाले में गिरे व्यक्ति को पुलिस ने सुरक्षित बचाया

Share

एसएमएस –प्रतिनिधि -मिलन शाहा

आज 27 नवंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे जोगेश्वरी पूर्व, चाचा नगर में जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति लगभग 15 से 20 फुट गहरे नाले में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जोगेश्वरी मोबाइल वन पुलिस टीम को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस हवलदार बोरसे, हवलदार सुर्वे और पुलिस सिपाही तडवी मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से नाले में उतरकर उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए ट्रॉमा अस्पताल भेजा गया।

प्राथमिक पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम हंसराज भोला यादव (उम्र 50, पेशा: मज़दूर, निवासी: जोगेश्वरी मार्केट, मुंबई) बताया। उसने बताया कि वह लघुशंका के लिए जा रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह नाले में गिर गया।

पुलिस द्वारा उसका बयान दर्ज किया जा रहा है।


Share

2 thoughts on “जोगेश्वरी में नाले में गिरे व्यक्ति को पुलिस ने सुरक्षित बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *