प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
दलित पँथर की स्थापनासे दलित पँथर से जुडे और आंबेडकरी मूव्हमेंट से जुडे रहे।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के सबसे वरिष्ठ सदस्य व नेता रहे दिनांक20 अकतुबर को रात 11 बजे अपने मालवणी के निवास स्थान मे लीआखरी सांस।उनकी अचानक मृत्यू से आंबेडकरी मूव्हमेंट को बडा झटका लगा है। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से मालवणी स्मशान भूमी पर दोपहर 2 बजे सुरू होगी।उनके अंतिम दर्शन के लिये सर्वधर्मीय और सर्व पक्षीय नेते व कार्यकर्ता उपस्थित हुये।