
प्रतिनिधी :मिलन शहा.
बिगबॉस सीजन 17 के मुनव्वर फारूकी बने ‘दुसरे नंबर पर विनरअभिषेक कुमार रहे सलमान खान ने अपने सुपर हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन के विनर की घोषणा कर दी है और इस बार मुनव्वर फारूकी ने इस शो मे बाजी मारकर जीत का खिताब हासिल किया हैं. वहीँ अभिषेक कुमार दुसरे नंबर के रूप में वोट किये गए. करीब 100 दिनों तक चले इस शो के विनर की घोषणा सलमान ने रविवार रात को की जहां.अंतिम पड़ाव में पाच कॉन्टेस्टन्ट थे जिसमें अरुण मशेट्टी अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा थी. वहीं कंटेस्टेंट अरुण मशेट्टी सबसे पहले बाहर हुए. शो के अंतिम पड़ाव में कांटेस्टेंट्स को शो के होस्ट सलमान खान ने दस लाख रूपए लेकर शो छोड़ने का प्रस्ताव भी दिया था . इनाम की राशि पचास लाख रुपए थी. बिगबॉस के फायनल मे आर माधवन भी अपनी आगामी फिल्म ‘शैतान’ का प्रचार करने के लिए शो पर मौजुद थे. यहां इन सितारों ने घरवालों और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. टीव्ही की दुनिया मे ‘बिग बॉस’ सबसे चर्चित और मशहूर शोज में से एक है. बिगबॉस ने अपना 17वां सीजन पुरा हो गया l