

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई मालाड पश्चिम स्थित जकेरीया रोड कमला जैनसन बिल्डिंग कीतिसरी मंजिल से रविवार को सुबह 8 बजे के लगबग कार नीचे गिरी।कार मे एक महिला थी।वह लिफ्ट के जरिये कार को नीचे ला रही थी तभी हुआ यह हादसा। महिला लिफ्ट का दरवाजा बंद कररही थी तभी पैर से एक्सिलेटर दबने गाडी चल पडी और कांच की दिवार तोडते हुये नीचे बिल्डिंग के कंपाऊंड मे गिरकर चकना चुर हुयी। खुश नसीबी से महिला बाल बाल बची। हादसे के समय बिल्डिंग कंपाऊंड मे सुबह का समय और रविवार होने से कोई नही था जीसकी वजह से कोई मनुष्य हानी नही हुयी। मालाड पुलीस हादसे की जांचं कररही है। अपघाती मामला दर्ज किया है। इस हादसे से इलाके मे हडकंप मच गया।