
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
दहिसर :दहिसर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवारकी वरिष्ठ लोकसभा सांसद और नेता सुप्रिया ताई सुले के जन्मदिन के अवसर पर तालुका अध्यक्ष संतोष मौर्या के नेतृत्व में एक विशेष छाता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था मुंबई अध्यक्ष राखीताई जाधव महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल साहब और सुप्रिया ताई सुलेजी,रोहित पवार साहेब के हाथों छाता का उद्घाटन और अनावरण और उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दहिसर विधानसभा कार्यालय में स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें वार्ड अध्यक्ष इश्तियाक खान,रामभूलाल गुप्ता, प्रदीप घाग, मेराज खान, विजय गायकवाड़, ग्राहक विभाग जिल्हाध्यक्ष मिलिंद परब, उपाध्यक्ष रामलखन पांडे, महिला तालुका अध्यक्ष मीना यादव,दिलीप पवार,संदीप गोसाई, अलीना ताई,पूजा ताई,मुमताज आपा,रिजवाना खान,सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।
यह कार्यक्रम स्थानीय जनता के बीच एकता और सहयोग का प्रतीक बनकर उभरा,यह सुनिश्चित किया गया कि अधिक से अधिक लोगों तक छातों का वितरण हो सके, जिससे उनके दैनिक जीवन में इस्तेमाल करसके ।सुप्रिया ताई सुले के जन्मदिन के इस खास मौके पर इस प्रकार के आयोजनों ने दहिसर विधानसभा क्षेत्र में समाजिक एकजुटता को बढ़ावा दिया और क्षेत्रवासियों के बीच सामूहिक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।