दिल्ली :स्विस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग फर्म IQAir की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गई है.
इस सूची में भारत के मुंबई को 5वां, जबकि कोलकाता को 8वां स्थान मिला है.
वहीं, पाकिस्तान के लाहौर दूसरे और कराची चौथे स्थान पर हैं.
भारत और पाकिस्तान के कुल पाँच शहर इस टॉप-10 सूची में शामिल हैं, जो दक्षिण एशिया में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर स्थिति को दर्शाता है.
प्रतिनिधी :मिलन शहा
Whenwillwe learn lesson
Very bad for people and country