
नकली कंपनी बनाके 2 करोड की चिटिंग का आरोप
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,दिंडोशी पुलीस ने नकली अंगाडीया (कुरिअर)कंपनी के माध्यम से एक व्यापारी को लगाया चुना। दिंडोशी पुलीस ने नकली अंगाडीया के माध्यम से 2 करोडकी चिटिंग के केस मे भारत भर से 7 अलग अलग व्यक्तियो को नकली अंगाडीया कंपनी के माध्यम से व्यापारी को 2 करोड का फ्राउड करने वाले आरोपीयो को धर दबोचा ।इसकी जानकारी पुलीस उपायुक्त परिमंडल 12 ,सोमनाथ घार्गे ने दि है। पुलीस आगे की तफतिश कररही है।