“नमो युवा रन” सफलता पूर्वक आयोजन..

Share

प्रतिनिधी : उत्कर्ष बोर्ले

मुंबई : नमो युवा रन” – भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई की पहल पर नशा मुक्त भारत की दिशा में मुंबई की ऐतिहासिक दौड़
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), मुंबई द्वारा रविवार, 21 सितंबर 2025 को एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन “नमो युवा रन” का आयोजन किया गया। यह दौड़ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत” अभियान को समर्पित थी और मुंबई के प्रतिष्ठित कोस्टल रोड प्रोमेनेड, वर्ली पर आयोजित अपनी तरह का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।

इस 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में 7हजार से अधिक मुंबईकरों ने भाग लिया। युवाओं, छात्रों, नागरिकों और फिटनेस प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए “नशा मुक्त मुंबई” का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री जी के सपनों के “नशा मुक्त भारत” की दिशा में एकजुट होकर कदम बढ़ाया।

रेस का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी ने ध्वज लहराकर किया। उनके साथ मंच पर समाज के विविध क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री तेजस्वी सूर्या, कैबिनेट मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढ़ा, भाजपा मुंबई अध्यक्ष एवं विधायक श्री अमित साटम, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, पद्मश्री एवं महाराष्ट्र भूषण अभिनेता श्री अशोक सराफ, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल, अभिनेता एवं फिटनेस आइकन श्री मिलिंद सोमन और बिग बॉस फेम नायरा बनर्जी भी सम्मिलित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया।

भाजयुमो मुंबई ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक मजबूत संदेश देने हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹10 लाख का योगदान भी दिया, जो नशा मुक्ति और सामाजिक उत्थान की दिशा में संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
“नमो युवा रन” का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष श्री तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा:
जैसे हम अपने प्रियजनों को उनके जन्मदिन पर उनकी पसंद की भेंट देते हैं , वैसे ही हमारा प्रयास है कि हम नमो युवा रन के माध्यम से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर उन्हें एक फिट, प्रेरित और संगठित युवा शक्ति समर्पित करें — जो ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करेगी। ‘नमो युवा रन’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध मुंबई के युवाओं का प्रचंड उद्घोष है।”


Share

One thought on ““नमो युवा रन” सफलता पूर्वक आयोजन..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *