नवाब मलिक को जमानत पर वह किसके साथ!

Share

File Photo

एसएमएस :प्रतिनिधी :मिलन शहा l

मुंबई, राष्ट्रवादी काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और भूतपूर्व मंत्री नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दि है l एक तरफ राष्ट्रवादी काँग्रेस के ज्येष्ठ काबील नेता और भाजप के महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओ से सीधे भिडने के कारण उन्हे अर्यान खान ड्रग केस मे उस समय के नार्कोटीस कंट्रोल ब्युरो के अधिकारी समीर वानखेडे पर हर रोज नये नये खुलासे करने कि वजह से उनपर बदले कि भावना से ईडी द्वारा मनी लाँड्रिंग मामले कथित तौर पर फंसाया गया ऐसी भावना और चर्चा राजनैतिक गल्लीयरो मे है l पर अब जमानत पर बाहर आने के बाद नवाब मलिक के सामने बडी समस्या यह है कि वह चाचा के साथ जाये या भतीजे का हाथ पकडे l देखते है वह बाहर आकर क्या निर्णय करते है l


Share

One thought on “नवाब मलिक को जमानत पर वह किसके साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *