प्रतिनिधी:मिलन शाह

महाराष्ट्र के धुले जिल्ला मे भी कुछ दिन पहले बडी मात्रा मे तलवारेपुलीस ने पकडी थी।
महाराष्ट्र के नांदेड से पुलीस ने एक ऑटो रिक्षा मे से 25 तलवारे ले जाते हुये पकडी।
तलवारे ऑटो रिक्षा से एक जगह से दुसरी जगह ले जाते समय पुलीस ने मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पकडी।जानकारी के मुताबिक यह 25 तलवारे पंजाब के अमृतसर से लाई गयी थी। गिफ्ट दुकान के मालिक युवक को पुलीस नर हिरासत मे लेकर उस से पुछ ताछ कर रही है।ऐसी जानकारी नांदेड के एसपी पी शेवाले ने मीडिया को दि है।