मृतक आकाश कुमार यादव
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मार्वे रोड मालवणी की घटना ,पहले भी मिक्सर से हुये है हादसे
मार्वे रोड ,मालवणी नं1,पार मार्वे जारहे सिमेंट मिक्सर के नीचे बाईक पर बैठे हुये 14 वर्षीय नाबलीग आकाश कुमार यादव खारोडी का रहने वाला है। माँ ,पिता और एक छोटा भाई है। करीब 12 बजे दुर्घटना हुयी। दुर्घटना इतनी भयानक थी के मिक्सर नाबलीग लडके के सर के उपर से कुचलता हुये निकला जीस से लडके का भेजा बाहर निकल गया और जगह पर मृत्यू होगयी।पुलीस घटना स्थल पर पहूंच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरअस्पताल मे भेजा गया। पुलीस ने मिक्सर ड्राइवर को हिरास्त मे लिया है। ADR रेजिस्टर कर आगे की तफ्तीश जारी है।