प्रतिनिधी:मिलन शाह
बाबा राम रहीम समेत पांचों लोगो को कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई!!
राम रहीम बाबा के डेरा के पूर्व मॅनेजर रंजीत सिंह की हत्या के 19 वर्ष बाद आया बडा फैसला।
पीड़ित परिवार को 19 वर्षो बाद मिला न्याय।
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले में दुष्कर्मी बाबा राम रहीम सहित सभी पाच आरोपियो को उम्र कैद की सजा सुनाई।
CBI कोर्ट द्वारा बलात्कारी राम रहीम को उम्रकैद की सज़ा और 31 लाख का जुर्माना व अन्य चार दोषियों को उम्रकैद की सज़ा के साथ साथ पचास पचास हजार का जुर्माना भी भरना होगा।