
मुंबई, दि.24 डिसेंबर, को डिंडोशी पुलिस ठाणे के पुलिस कांस्टेबल क्रमांक 111615/समीर सुरेश जाधव उम्र 37 वर्ष। रहने वाले बिल्डिंग नंबर 77, वर्ली बीडीडी चाल, रू 28, वर्ली मुंबई दोपहर करीब 3.30 बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वर्ली स्थित अपने आवास पर जा रहे थे, तो उन्हें वकोला ब्रिज, सांताक्रूज ईस्ट मुंबई में खेरवाड़ी मे पतंग के मांजे की चपेट मे आने से उनकी गर्दन कट गई और वह गंभीर रूप से जखमी हुये l उन्हे
मोबाइल 1 द्वारा इलाज इलाज के लिये तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
उक्त जानकारी खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन के राजेंद्र मुलिक ने मोबाइल फोन के माध्यम से 18.06 बजे दी है.
खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम सायन अस्पताल में मौजूद है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और डिंडोशी पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है।
RIP Very Sad And Dangerous incident At least Now Administration should initiate Legal action against the law breaker .
It is very comforting to see that others are suffering from the same problem as you, wow!
It is very comforting to see that others are suffering from the same problem as you, wow!
Thanks for thr great article!
It is very comforting to see that others are suffering from the same problem as you, wow!