पब्लिक का CP बने संजय पांडे..

Share

FilePhoto

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई पुलीस आयुक्त संजय पांडे ने सांझा किया अपना मोबाईल नंबर और किया जनता से संपर्क कर सूचना देने का आवाहन!!

मुंबई शहर से मेरा भावनीक रिशता है।और लगबग 30 वर्षो से मै मुंबई से पुलीस विभाग मे कार्यरत हु।पुलीस विभाग मे कार्यकरते समय विविध विभाग मे अनेक पद पर काम करने का मौका मिला।मुंबई पुलीस का एक गौरवशाली परंपरा है।मुंबई पुलीस आयुक्त इस रिशते से मुंबईकर की सेवा करने का मौका मिला जो मेरे लिये गौरव की बात है।मुंबई के नये पुलीस आयुक्त ने अपनी भावना सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौरपर सांझा कर व्यक्त की साथ ही उनहोने अपना Mobile No:9869702747 सांझा करमुंबईकर से साधा संवाद और उन्हे आवाहन किया की कोई भी सूचना हो  तो जरूर उन्हे whatts app करे जीस से  पुलीस दल मे बदलावं का प्रयत्न करेंगे।अपने सभी पुलीस सहकारी कर्मचारीयौ के साथ मिलकर मुंबई की सुरक्षा के लिये  और कानून व्यवस्था  चुस्त दुरुस्त रखने के लिये सदैव यांनी24×7 तत्पर है।आखीर मे उनहोने मुंबईकर को धन्यवाद देते हुये शुभेच्छा दि।यह संदेश सोशल मिडियापर भेज कर संजय पांडे बने पब्लिक के CP(कमिशनर ऑफ पुलीस)मुंबई.यह पहला मौका है जब किसीं भी मुंबई के पुलीस आयुक्त ने जनता से सिधा संवाद साधने की शुरूवात की है। साथ ही अपना मोबाईल भी सांझा कर वह पहले CP of Mumbai बने है।
Hats off to you CP Of Mumbaiआपके इस कदम से पूर्व मुंबई आयुक्त सतीश सहानी जिनहोने उनके कार्यकाल मे पुलीस विभाग को सेवा का महत्व और कर्तव्य के लिये काफी प्रयत्न किये थे। और उनहोने सामाजिक एकता दृढ करने के लिये मोहल्ला समिती को पूर्व आयुक्त जे एफ रिबेरो के साथ मिलकर प्रयत्न किये थे।संजय पांडे ने इस तरह हर एक मुंबईकर को सुरक्षा और न्याय का यकीन दिलाया है। उनके इस कदम की सराहना समाज के हर घटक और स्तर से हो रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *