प्रतिनिधी :सुरेश बोर्ले
स्कूल आईडी घोटाला मामले में कार्रवाई
मुंबई : मुंबई महानगर पालिका के शिक्षा विभाग में हुए स्कूल आईडी घोटाले की गूंज विधानसभा में सुनाई दी और इस संबंध में शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने मुंबई मनपा के शिक्षा अधिकारी संदीप सांगवे को निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मामले की जाँच एक विशेष जाँच दल(SIT)से कराई जाएगी।
भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संभागीय शिक्षा उपनिदेशक रहते हुए संदीप सांगवे ने स्कूल आईडी आवंटन में भारी अनियमितताएँ कीं। इसमें शैक्षणिक योग्यता न होने के बावजूद स्कूल आईडी जारी करना, वित्तीय लेन-देन के ज़रिए आईडी स्वीकृत करना, जूनियर कॉलेजों में अतिरिक्त पदों की अवैध स्वीकृति, फ़र्ज़ी स्कूलों को स्वीकृति, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में हस्तक्षेप, पिछली तिथियों पर स्वीकृति, कोविड काल में भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर बैंक तिथि वाली स्वीकृति देना, रात्रिकालीन स्कूलों में नियुक्तियाँ करना जैसे 20 से ज़्यादा गंभीर आरोप शामिल हैं। उपाध्याय ने सदन में आरोपों के कुछ ठोस सबूत भी पेश किए।
Will he be punished?
Good