
प्रतिनिधी:मिलन शाह
अन्ग्रेजी समाचार पत्र ने दावा किया है की काँग्रेस के महाराष्ट्रअध्यक्ष नाना पटोले, बच्चू कडू, सहित कई बडे नेताओ के भी फोन टॅप किये गये लोगो मे नाम शामिल है।
महाराष्ट्र के पुणे की पूर्व आयुक्त रश्मी शुकला के खिलाफ एफआयआर दर्ज हुयी।उनपर आरोप है की उनहोने कुछ राजकीय नेताओ के फोनटॅप किये ।उन को कुछ नेताओपर शक था की वह नशैली पदार्थ के व्यवसाय मे शामिल है।इस बिना पर उनहोने फोन टॅप किये थे। ऐसी जानकारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दि है।2015 से 2019 के दरम्यान राजनेताओ के फोन टॅप करने के आरोप लगे है।इस सिलसिले मे महाराष्ट्र विधानसभा मे 2021 मे विधानसभा पटल पर प्रश्न उपस्थित किया गया था। आयपीएस अधिकारी तत्कालीन पुलीस महासंचालक संजय पांडे के नेतृत्व मे त्रिस्तरीय जांच समिती का गठण किया गया था। इस जांच मे रश्मी शुकला को कुछ राजनेताओ का गैर कानुनी तरिके से फोन टॅपिंग पर लगाये गये थे कुल 25 लोगो के फोन टॅप किये गये ऐसी जानकारी मिली है। इस मे राजनीती से जुडे और दुसरे क्षेत्र के भी लोगो का समावेश है। टॅली ग्राफिक ऍक्ट अनुसार कारवाई हुयी है।फिलहाल रश्मी हैद्राबाद मे पोस्टिंग पर है।