
प्रतिनिधी : मिलन शहा
भायंदर : मीरा-भायंदर शहर के पूर्व विधायक और ईस्ट इंडियन समुदाय के कद्दावर नेता गिल्बर्ट मेंडोंसा (72) का सोमवार दिनांक १८ ऑगस्ट २०२५ को बिमारी के कारण निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटा, तीन बेटियाँ और नाती-पोते हैं।
मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें मीरा-भायंदर शहर का पहला महापौर और पहला विधायक बनने का गौरव प्राप्त था। उत्तन के ईस्ट इंडियन समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मेंडोंसा का मीरा-भायंदर की राजनीति पर गहरा प्रभाव था। 2014 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी। ईस्ट इंडियन समाज के बडे नेता और हितचिंतक के रुप मे उनकी विशेष पहचान थी । भारी बरसात के कारण लोगो को उनके अंतिम दर्शन के लिये पहूनचने मे दुशवारी को ध्यान मे रखते हुये उनका अंतिम संस्कार बुधवार दिनांक २० ऑगस्ट २०२५ को शाम चार बजे अवर लेडी ऑफ नाजराथ चर्च भायंदर पश्चिम मे होगा ऐसी जानकारी उनके परिवार ने दि है ।
Rip
Rip
Rip
RIP