
एसएमएस -प्रतिनिधि -मिलन शहा
नोएडा : अपने आप को कभी RAW अधिकारी, तो कभी आर्मी ऑपरेशन अफसर बताकर लोगों को गुमराह करने वाले फ़र्ज़ी अफसर सुनीत कुमार को नोएडा STF ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, STF टीम ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर सुनीत कुमार को पकड़ा. उसके पास से मिले दस्तावेज़ों में कई फर्जी पहचान पत्र और बैंक डिटेल्स शामिल हैं.
जप्त सामग्री में शामिल —
- 2 फ़र्ज़ी आईडी
- 20 विभिन्न बैंकों की चेकबुक
- 8 डेबिट/क्रेडिट कार्ड
- 5 पैन कार्ड
- 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट
- 2 आधार कार्ड
- 3 वोटर आईडी
- और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज़
STF अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की गतिविधियों को देखकर आतंकवादी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तारी की सूचना ATS को भी भेज दी गई है.
STF यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इन फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किन-किन जगहों पर और किस उद्देश्य से किया. मामले की गहन जांच जारी है.
Very dengarus
Ed,cbi,??