प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

पलटने से बची बस और मुसाफिर
आज 1 दिसंबर को शाम करीब 4.30बजे मुसफिरो से खचा खच भरी बस महाराष्ट्र के आकोट-अकोला रोड पर पलसोद फाटे पर रस्ते और सीमा से अधिक संख्या मे मुसफिरो केबस मे होने से बस संतुलन खो बैठी और दुर्घटना हुयी। मात्र नसीब अच्छा होने की वजह से बस पलटने सेबच गयी। केवल रस्ते के किनारे पलटने से बची और बची मुसफिरो की जान। किसीं भी मुसफिर को कोई चोट नही आयी।पलटने से बची बाल बाल बस मुसाफिर ने शुक्र अदा किया।