
खुश किसमती से बच गये!!
प्रतिनिधी:मिलन शाह
नवी मुंबई, खारघर सेक्टर पंद्रह मे स्कुल जा रही स्कुल बस मे अचानक आग लागगयी उसमे 15 स्कुली छात्र थे। ड्राइवर और सहायक ने बडी हिम्मत से छात्रो को बस से बाहेर निकाला जीसकी वजह से बडी दुर्घटना टलगयी।सिबीडी स्थित पीपल्स एज्युकेशन सोसाईटी इस स्कुल की बस थी।
पनवेल अग्निशमन दल घटनास्थल पर तुरंत पहूंच कर आग बुझाई। बस ड्राइवर और उसके सहयोगी की प्रशंसा सभी स्थर पर हो रही है। वही पुलीस घटना की जांच मे जुटी है।