
प्रतिनिधी :मिलन शाह
राजस्थान :एक डॉक्टर ने कुत्ते को कार से बांधकर करीब 5किलोमीटर खिंचा is संदर्भ me विडिओ वायरल हुआ है. जोधपूर पोलीस ने संज्ञान लेते हुये मामला दर्ज किया है.मिली जानकारी के मुताबिक कुत्ता डॉक्टर के घर मे घूस गया था जिससे नाराज डॉक्टर ने यह घिनोनी हरकत की और कुत्ते को रस्सी से बांधकर कार से करीब 5किलोमीटर घसीटता लेगाया कुछ युवको ने जब यह देखा तो उन्होने कुत्ते की जान बचायी और केस दर्ज किया. डॉक्टर का नाम रजनीश गालवा है.जब युवाकोने डॉक्टर को फाटकर लगायी तो डॉक्टर ने अपने डॉक्टर मित्रो को बुलाकर युवको को धमाकाने कि कोशिश की is दरम्यान पोलीस को सूचित करने के बाद पोलीस bhi वहा पहूँच गयी प्रेम केस दर्ज नही हो रहा था तभी किसीने मेनका गांधी को मामले की जानकारी दि गयी फिर मामला दर्ज हुआ. दरम्यान जख्मी कुत्ते को ऍम्ब्युलन्स के जरीये अस्पताल भेजा गया.एस.एन.मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टर प्लास्टिक सर्जन है.