
सर्प मित्र रॉक्सन कोली
प्रतिनिधी:वैशाली महाडीक
मुंबई के मढ और बिकेसी मे मिले सांप
पिछले कुछ दिनो से मढ परिसर मे लगतार सांप मिलने से मची खलबली। बांद्रा बिकेसी मे भी मिला नाग। मढ पासकल वाडी, धारवली गाव, दाना पानी, इलाके के बंगले,घर और आंगण मे समय समय पर जहरिले और खतरनाक सांप मिले है। इनमे जहरीला रसेल वायपर, नाग, और धामीन ये साप बडे ही खतरनाक है। पर समय रहते गाव वालो की नजर इनपर पढने से बडी दुर्घटना टली। सर्पमित्र रॉक्सन कोली ने समय समय पर मढ और आस पास के इलाके मे सांपो को पकडकर जंगल मे छोड दिया।पिछली दफा रॉक्सन को धामण ने दंश मारा था। पर वह जहरीली नही होने से बडी हानी टली।सर्प मित्र रॉक्सन कोली बचपन से ही साप पकडने की कला मे माहीर है।उंहोने हजारो सांप पकडे है।
कल दिनांक 16 दिसंबर को बांद्रा के टॉप कॉर्पोरेटऑफिस बिकेसी इलाके मे भीजहरीला नाग दिखाई दिया था। सर्प मित्र अतुल कांबले ने इसे पकडकर ठाणे के जंगल मे छोड दिया।



Great सर्प मित्र