मढ मार्वे रोड पर ट्रॅफिक पुलीस पर हमले का आरोपी गिरफतार

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

मुंबई,मढ मार्वे रोड पर मालवणी क्रमांक 1,सिग्नल पर ड्युटी बजा रहे  ट्रॅफिक पुलीसपर हमला करने वाले ट्रक के मालिक को पुलीस मे किया गिरफतार।मढ मार्वे रोड पर हेवी गुडस वेहीकल नियमो की अनदेखी करते हुये तेज रफतार गाडी चलाते हुये आरहा है उस्को रोखणे की कोशिश ऑन ड्युटी ट्रॅफिक पुलीस कर्मी शरद चौधरी ने की पर वह ट्रक नही रुका जिस्का पिछा करते हुये  मार्वे रोड परआगे कुछ फासले पर रोखने मे सफलता पायीपर इस दरम्यान ट्रक के मालिक हेम रश्मी महेंद्र ने पुलीस कर्मीशरद चौधरीसे बदसूलुकी करते हुये उनपर हमला किया और उनका हाथ मरोड दिया। दरम्यान कंट्रोल रूम मे कॉल कर इस संबंध मे जानकारी देने से पुलीस घटनास्थल पर पहूंच कर कारवाई की और आरोपी ह रश्मी महेंद्र को गिरफतार कर   सेकशन 353 के तहत मामला दर्ज कारवाई की पर इस गाडी का ड्राइवर फरार हुआ है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *