न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कुल 5 चरणों में अनलॉक होगा। पहले फेज में भंडारा, नासिक, धुले, ठाणे, परभणी, जलगांव और नांदेड समेत 18 जिलों को खोला जाएगा।
गुरुवार को सरकार की ओर से जारी अनलॉक गाइडलाइन के अनुशार जिन शहरों में 25 प्रतिशत बेड अस्पतालों में खाली है पहले वहां अनलॉक होगा। इसके साथ ही जहां पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत है वहां के लोग एक बार फिर से सिनेमा हॉल में बैठकर फिल्में देख सकते हैं। ऐसे शहरों के सिनेमा हॉल भी खोले जाएंगे।
राज्य के कुल जिलों को 5 लेवल में बांटा गया। शुक्रवार से 18 जिलों से पाबंदी हटा ली जाएगी, लेकिन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा। अन्य जिले लेवल 1, 2, 3 और लेवल 4 में हैं। उम्मीद है कि 15 जून के बाद मुंबई की स्थिति अच्छी रही तो सरकार यहां भी धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देगी।