माँ ही निकली मासुम की कातील..!!!

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

मुंबई के काला चौकी पुलीस थाने मे अपने बच्चे के अपहरण का झुठा केस दर्ज कराकर पुलीस को गुमराह करने क8 कोशीष करने वाली माँ ने ही अपनी 3महीने 15 दिन की बेटी को मारकर टंकी मे डाल दिया था।पुलीस,क्राईम युनिट भी इसकी जांचं कर रही थी। परंतु बचची की माँ ने पुलीस को गुमराह करने के लिये बचची की झुठी कहाणी रची।मोबाईल के बदले प्लास्टिक का समान बेचने वाली महिला ने बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश करबचची को अपहरण किया ऐसा झुठा किस्सा पुलीस और परिसर के लोगो को बाताया जिस्के आधार पर पुलीस ने अपहरण का केस दर्ज किया था और सर्गर्मी से तलाश जारी थी।तभी क्राईम ब्रांच को महिला के बयान पर शक हुआ और जब उससे पुच्छताच की तो महिलाने सच उगला और कहा की 2 लडकीया है। और ऊस की वजह सेउसका परिवार उस्को परेशान करता था।इस वजह से महिला तणाव मे थी और उसने यह कृत्य किया।अखिर पुलीस ने महिला को गिरफतार कर बचची का शव बरामद कर पोस्ट मॉरटम के लिये भेजा और पुलीस आगे की तफतिश जारी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *