प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
माटुंगा लेबर कॅम्प मे सुबह 8 बजे के करीब छज्जा गिरने 2 युवक जखमी हुये।
मिलींद नगर हाऊसिंग ससोसायटी ‘ए’ विंग की 4 थी मंजिल का छज्जा गिरने से 23 वर्षीय ऋषिकेश पाटील और भाई अभिषेक पाटील दोनो मामुली जखमी हुये ।खुशनसीब थे जो बच गये।दोनो भाई सोये हुये थे जब छज्जा गिरा।मिलिंद नगर हाऊसिंग सोसायटी मे चार विंग है और या ईमारत धोकादायक बनी हुयी है। राहिवासीयो मे डर का माहोल बना हुआ है।स्थानिको ने स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग की है।सात ही पालिका प्रशासन से इस दुर्घटना की जांचं की मांग भी उठ रही है। भविष्य मे कोई दुर्घटना न हो इसलीये महानगर पालिका ने इस पर समय रहते कारवाई की तो संभावित धोका टलसकता है।ईमारत धोकादायक स्थितीत आहे.



