मालवणी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत..

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी

मुंबई : मालवणी क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 34 और 48 में आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रभाग क्रमांक 34 के उम्मीदवार इब्राहिम थॉमस ने पी/उत्तर प्रभाग, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के रिटर्निंग ऑफिसर के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव अवधि के दौरान मतदाताओं में भय और भ्रम फैलाने वाले संदिग्ध सूचना फलक लगाए जाने का आरोप उन्होंने लगाया है।
शिकायत के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद न्यू कलेक्टर कंपाउंड और ओल्ड कलेक्टर कंपाउंड परिसर सहित प्रभाग क्रमांक 34 और 48 में विभिन्न स्थानों पर ऐसे सूचना फलक लगाए गए हैं, जिन पर म्हाडा द्वारा जारी किए जाने का दावा किया गया है। ये फलक सार्वजनिक स्थानों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं और उन पर वर्ष 2015 की तारीख अंकित है, जिससे उनके उद्देश्य पर संदेह उत्पन्न होता है।
इब्राहिम थॉमस का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की पुरानी और अस्पष्ट सूचनाओं का प्रदर्शन खासकर झुग्गीवासियों में भय और घबराहट पैदा कर रहा है, जिससे मतदाताओं पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने यह भी बताया कि 27 दिसंबर 2025 को इस मामले की जानकारी मौखिक रूप से रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
शिकायत में मांग की गई है कि प्रभाग क्रमांक 34 और 48 से ऐसे सभी सूचना फलक तत्काल हटाने के आदेश दिए जाएं, यह स्पष्ट किया जाए कि इन्हें लगाने के लिए कौन जिम्मेदार है, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए तथा मुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव कानून व आदर्श आचार संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।


Share

5 thoughts on “मालवणी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *