मालवणी में कचरे के ऊँचे पहाड़; नागरिक परेशान,

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.

मुंबई: मालाड पश्चिम के मालवणी क्रमांक 7 स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास पाँच से छह फुट ऊँचे कचरे के विशाल ढेर जमा हो गए हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों का जीवन त्रस्त झाले है। प्लॉट क्रमांक 4, नए कलेक्टर कंपाउंड में शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद ठेकेदार मलबा उठाकर ले गया नाहीं। इसके कारण यहाँ पहले डेब्रिस जमा हुआ और उसके बाद नागरिकों ने भी टाकाऊ वस्तुएँ और अन्य कचरा फेंकना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह जगह कचरे का बड़ा मैदान बन गई है और गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है।

कचरे के ढेर के कारण शौचालय में आने-जाने के लिए रास्ता ढूँढना पड़ रहा है। बदबू, गंदगी और मच्छरों की बढ़ती संख्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मच्छरों की बढ़ोतरी से बीमारी का खतरा बढ़ गया है, साथ ही चूहे और घूसों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। ये चूहे घरों में घुसकर सामान को नुकसान पहुँचा रहे हैं, जिससे नागरिक और भी परेशान हैं।

स्थानीय निवासी तारीख शेख ने पालिका की हेल्पलाइन पर कई बार शिकायतें दर्ज कराईं। लेकिन उनके अनुसार, पालिका सिर्फ नाम मात्र की सफाई दिखावा करती है, जबकि कचरे का पहाड़ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कई शिकायतों के बाद भी पालिका की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं होने से नागरिक हताश और नाराज हैं।

नागरिकों का सवाल — “हम अपने स्वास्थ्य की कुर्बानी कब तक देते रहेंगे?”

स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर कचरा पूरी तरह हटाने और क्षेत्र को स्वच्छ करने की मांग की है।


Share

3 thoughts on “मालवणी में कचरे के ऊँचे पहाड़; नागरिक परेशान,

  1. जनता अपना कर्त्तव्य भुल जाती हैं और फ़िर शोर मचाती लाइफ टाइम सोलिशन होनी चाहिए ऐसी BMC से मांग करे

  2. स्थानिय लोग इन्होने हदकर दी हैं, यहा हर रोज थोडा,थोडा कर कचरा जमा करते है, किसिको कुछ नही पडी है. स्थानिय लोगोके यह कारनामे देख, महापालिका प्रशासन कर्मचारी भी परेशान हो जाते हे, और फिर जान बुजकर इसतरफ ध्यान नहीं देते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *