
प्रतिनिधी : उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई : मालाड मालवणी आजमी नगर गेट नंबर 7 स्थित कला विद्यालय के पास की बस्ती में नाले टूट फूट गए हैं। साथ ही, नाले की सफाई न होने के कारण स्थानीय लोग दुर्गंध और मच्छरों से बेहद परेशान हैं। मुंबई महानगरपालिका पी उत्तर विभाग को शिकायत की गयी है नाले की मरम्मत और सफाई नहीं हो रही है। नाले की मरम्मत और सफाई न होने से नागरिक परेशान और हताश हैं। यह दुर्गंध और गंदगी नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। महानगरपालिका को तुरंत इन नाले की मरम्मत करानी चाहिए और धुआँ और दवाई का छिडकाव करना चाहिए ऐसी मांग स्थानिको ने की है।
कई मरतबा इन टुटे हुये नाले मे स्थानिक रहिवासीयो के पैर फस्कर दुर्घटना हुयी है
Sarkar ko bina helmet ki gari dikhti hai pr road pr k ye hal nhi dikhta
सही बात tax चाहिये पर सुविधा के नाम पर खड्डे,टूटे हुए गटर,गंदगी
Very pathethic
Very bad