
एसएमएस -सोमा डे.
मुंबई :मालाड मालवणी में AIMIM को बड़ा झटका, तालुका अध्यक्ष रशीद शाह का कांग्रेस उम्मीदवार रफीक शेख को खुला समर्थन
मुंबई महानगरपालिका चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे अपने चरम पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे मालाड-मालवणी इलाके में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) को मालवणी में बड़ा झटका लगा है।
AIMIM के मालाड तालुका अध्यक्ष रशीद शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार रफीक शेख को सार्वजनिक रूप से समर्थन देने की घोषणा की है। उनके इस फैसले से कांग्रेस को मुस्लिम मतों के बंटवारे से बचने में मदद मिलेगी और रफीक शेख को चुनावी रूप से स्पष्ट लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, रशीद शाह के समर्थन से कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी, जबकि इसी वार्ड से AIMIM के उम्मीदवार नासिर कुरैशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस घटनाक्रम से मालवणी वार्ड की चुनावी तस्वीर बदलती हुई दिखाई दे रही है।
Aimim झटके खाने के लिए ही खड़ा किया उम्मीदवार लगता है