
एसएमसमाचार प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई: मालाड मालवणी में कला विद्यालय रोड पर पानी के रिसाव के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। मालवणी गेट नंबर 8 पर कला विद्यालय के सामने सड़क पर अनधिकृत जल कनेक्शन पर पिछले तीन महीनों से रिसाव के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगरपालिका से शिकायत की है। हालांकि, नगरपालिका द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। जल ही जीवन है और जल संरक्षण का नारा देने वाली नगरपालिका इस आदर्श वाक्य को भूल गई है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के उत्तर विभाग के जल विभाग से इस पानी के रिसाव को तुरंत बंद करने की मांग की है।
Jaha pani ki jarurat waha nhi milta…
जल कि बर्बादी करना बन्द करें वरना अगला महायुद्ध पाणी के कारण ही होना तय है जल है तो जीवन हैं ये सरकार सब जगह लिखती जरूर पर समझती शायद नहीं है
पानी ..पानीरे….
BMC अभी क्या किया जाए??
BMC what is this❓❓❓